मेरठ, जून 20 -- इंचौली थाना क्षेत्र में लावड़-मसूरी मार्ग पर महल गांव के पास निर्माणाधीन कॉलोनी में गुरुवार देर रात 10-12 नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया। दीवार कूदकर बदमाश अंदर घुस आए और बंदूकधारी गार्ड को बंधक बना लिया। मारपीट कर गार्ड को बंधक बना लिया और उसकी बंदूक तोड़ दी। दो कारतूस लूट लिए और कॉलोनी में रखे बिजली ट्रांसफार्मर को गिराकर तेल और सामान लूट लिया। बदमाशों के जाने के बाद बंधनमुक्त होकर गार्ड ने कॉलोनी मालिक और पुलिस को सूचना दी। महल गांव निवासी गार्ड उमर अख्तर ने बताया कि वह गांव के पास निर्माणाधीन गार्डन सिटी कॉलोनी में गार्ड की नौकरी करता है। गुरुवार रात वह ड्यूटी पर था। रात करीब दो बजे 10-12 नकाबपोश बदमाश कॉलोनी की दीवार फांदकर अंदर घुस आए। उमर ने बताया कि रात में वह एक छत पर बैठकर पहरा दे रहा था। सीढ़ी लगाकर बदमाश छत प...