मेरठ, दिसम्बर 7 -- सरधना। छुर गांव में रविवार दोपहर नलकूप पर तार नहीं लगाने को लेकर नलकूप संचालक व संविदा लाइनमैन में विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि नलकूप संचालक ने लाइनमैन को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल लाइनमैन को पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया। गंभीर हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। अलीपुर निवासी राकेश पुत्र जयपाल छुर बिजलीघर में संविदा लाइनमैन हैं। पांच वर्षों से यहां कार्य कर रहा है। गांव का एक युवक कई दिन से उस पर अपने नलकूप पर तार डालने का दबाव बना रहा था। नलकूप से खंभे की दूरी ज्यादा थी, नियमानुसार वहां तार नहीं डाला जा सकता था। इस पर विवाद हुआ तो आरोप है किसान के पुत्र ने गुस्से में आकर उस पर फायरिंग कर दी। एक गोली हाथ में, दूसरी गोली कूल्हे में लगी। ग्रामीण दौड़े तो आरो...