मेरठ, जुलाई 5 -- मेरठ जिले के मवाना नगरपालिका कार्यालय में शुक्रवार को एक भैंस घुस आई और कार्यालय में घंटों तक उत्पात मचाया। भैंस को कार्यालय से बाहर निकालने के लिए कर्मियों को दौड़ा लिया। इससे अफरातफरी मच गई। हर कोई भैंस से बचने को इधर-उधर दौड़ने लगा। वीडियो बनाने लगा। भैंस ने स्टोर कक्ष के दरवाजे पर लगे शीशे क्षतिग्रस्त कर दिए। आधे घंटे बाद कर्मियों व भैंस मालिक ने इसे नशे का इंजेक्शन लगाया। इसके बाद भैंस शांत हुई और उसे उसके मालिक को सौंप दिया गया। पशुपालक उसे ट्रैक्टर-ट्राली से ले गया। भैंस के उत्पात की वीडियो वायरल हो गई। मवाना के मोहल्ला हीरालाल निवासी भूरा ने हस्तिनापुर रोड पर डेयरी खोल रखी है। वह गुरुवार को हस्तिनापुर पशुधन केंद्र से नीलामी में 46 हजार में भैंस खरीदकर लाया था। हस्तिनापुर रोड पर उसने जैसे ही कैंटर से भैंस को उतारा ...