मेरठ, अप्रैल 30 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता। नई नवेली दुल्हन को मौलाना पति की दाढ़ी पसंद नहीं आई। लगातार पति पर दाढ़ी काटने का दबाव बनाया लेकिन मौलाना ने इंकार कर दिया। इस पर विवाद होने लगा और पत्नी देवर के साथ फरार हो गई। परिवार की बदनामी न हो, इसलिए मौलाना ने रिश्तेदारों की मदद से पत्नी और भाई की खोजबीन की, लेकिन बात नहीं बनी। थक-हारकर मौलाना ने पुलिस को तहरीर दी। लिसाड़ी गेट के उज्जवल गार्डन निवासी मौलाना का निकाह सात माह पूर्व इंचौली निवासी युवती से हुआ था। युवती इंटर तक पढ़ी है। शादी के बाद पत्नी लगातार मौलाना पर दाढ़ी काटने के लिए दबाव बना रही थी। उसका कहना था कि परिजनों ने दबाव बनाकर शादी कराई है और साथ रहना है तो दाढ़ी हटानी पड़ेगी। मौलाना ने दाढ़ी काटने से मना कर दिया और पत्नी के परिजनों से शिकायत कर दी। कुछ समय तक मामला शांत रहा, ...