मेरठ, मार्च 3 -- मेरठ। लिसाड़ी रोड पर रविवार शाम सनसनीखेज वारदात को अंजाम देते हुए मात्र दो हजार रुपये के विवाद में धेवते ने सरेआम लोगों के बीच अपने नाना को दौड़ाकर चाकू से गोद डाला। आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि घायल सड़क पर तड़पता रहा। किसी ने न मदद की और न ही एंबुलेंस बुलाई। तड़प तड़पकर बुजुर्ग की सड़क पर ही मौत हो गई। वारदात के 30 मिनट बाद पुलिस को सूचना मिली, जिसके बाद थाना पुलिस दौड़ी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ बुजुर्ग ताबीज बनाकर लोगों को देता था और धेवते को भी ताबीज दिया था। ताबीज काम नहीं किया तो धेवता रकम वापस मांग रहा था और इसी विवाद में हत्या की गई। जाटव गेट निवासी 60 वर्षीय ग्यासुद्दीन ने लिसाड़ी रोड पर ट्यूबवेल के पास दुकान ली हुई थी। दुकान में ग्यासुद्दीन झाड-फूंक और ताबीज बनाने का काम करते थे। ग्यासुद्दीन का रिश्ते का ना...