मेरठ, मई 4 -- मेरठ। देहलीगेट थाना क्षेत्र में तीन कारीगर, दो सर्राफ का 34 लाख रुपये कीमत का तकरीबन 355 ग्राम सोना लेकर फरार हो गए। दोनों सर्राफ ने देहलीगेट थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी कारीगरों की तलाश शुरू कर दी है। सिविल लाइन क्षेत्र में पूर्वा शेखलाल निवासी दिलीप सिंह की नील की गली तेजाब मार्किट में दुकान है। वह आर्डर पर जेवर बनाकर सप्लाई करते हैं। 28 अप्रैल को उन्होंने प्रोविर मंडल निवासी हुगली पश्चिम बंगाल हाल पता कागजी बाजार देहलीगेट मेरठ को 230 ग्राम सोना, जिसकी कीमत 22 लाख रुपये से ज्यादा थी, गहने बनाने के लिए दिया। तय हुआ 6 मई को वह गहने बनाकर वापस कर देगा। 3 मई को जब दिलीप उसकी दुकान पर तैयार सामान देखने पहुंचे तो पता चला कि दुकान बंद है। वह उसके भगवतपुरा स्थित मकान पर पहुंचे लेकिन वह भी बंद मिला। तीन नंबर...