मेरठ, जून 27 -- कंकरखेड़ा क्षेत्र स्थित जाटौली गांव में महिला द्वारा दो बच्चों के साथ जहर खाने के मामले में गुरुवार को महिला ने बेटे को जन्म दिया। महिला की हालत को देखते हुए बच्चे को नर्सरी में रखा गया है। महिला आईसीयू में है। चिकित्सकों का कहना है कि मां और नवाजत खतरे से बाहर हैं। वहीं, जहर खाने से पीड़ित बच्चे जैद की हालत भी खतरे से बाहर बताई जा रही है। शोभापुर निवासी राशिद की शादी जाटौली गांव निवासी आबिदा से लगभग आठ वर्ष पूर्व हुई थी। दोनों के बेटा और बेटी हैं। शादी के बाद से रशीद अपनी ससुराल में रह रहा था। राशिद सब्जी-फल की फेरी लगाने का काम करता है। बुधवार शाम दंपति में विवाद हो गया था। राशिद विवाद के बाद घर से बाहर निकल गया। इसके बाद महिला ने बच्चों सहित पानी में सल्फास मिलाकर पी लिया। कुछ देर बाद परिजनों ने तीनों के मुंह से झाग निक...