मेरठ, जून 14 -- हस्तिनापुर के गांव रठौरा खुर्द में प्रेम प्रसंग के चलते दो बच्चों के पिता और एक युवती ने शुक्रवार शाम जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार को उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। आननफानन में परिजनों ने युवक का अंतिम संस्कार कर दिया। अस्पताल में भर्ती युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। रठौरा खुर्द निवासी दो बच्चों का पिता डेयरी चलाता था। शुक्रवार शाम डेयरी पर एक युवती पहुंची। कुछ देर बाद लोगों ने देखा कि दोनों बेसुध पड़े हैं और उनके मुंह से झाग निकल रहा है। ग्रामीण आननफानन में दोनों को उठाकर अस्पताल भागे और उनके परिजनों को सूचित किया। दोनों के जहर खाए हुए काफी समय हो चुका था। गंभीर हालत के चलते दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। रात में पुलिस दोनों के बयान दर्ज करने अस्पताल पहुंची लेकि...