मेरठ, दिसम्बर 8 -- मेरठ। थाना लालकुर्ती क्षेत्र में एसएसपी आवास के थोड़ा आगे देर रात दो गाड़ियों की भिड़ंत हो गई। हादसे में आरती और उनके पति प्रहलाद योगेंद्र शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही लालकुर्ती पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया। जांच में सामने आया कि टक्कर मारने वाली कार में सवार दो युवक नशे की हालत में तेज रफ्तार में वाहन चला रहे थे। नियंत्रण खोने के बाद उनकी कार सीधे गाड़ी में जा भिड़ी, जिसमें दंपती सवार था। प्राथमिक जांच में शराब के नशे में वाहन चलाने की पुष्टि हुई है। हादसे के बावजूद थाना प्रभारी को देर रात तक घटना की जानकारी नहीं थी। पुलिस मामले की जाच कर रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...