मेरठ, अक्टूबर 28 -- भामाशाह पार्क में खेले जा रहे कर्नल सीके नायडू ट्राफी के क्रिकेट मैच में उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के बीच मुकाबले में सोमवार को दूसरे दिन भी स्पिनरों का दबदबा रहा। दूसरे दिन अपनी पहली पारी खेलने उतरी यूपी टीम के बल्लेबाजों को कर्नाटक के स्पिनरों ने जमकर छकाया। टर्न लेती गेंद का किसी भी बल्लेबाज के पास कोई तोड़ नजर नहीं आया। यूपी की पहली पारी मात्र 215 रन पर सिमट गई। कर्नाटक के स्पिन गेंदबाजों ने 10 में से 9 विकेट अपने नाम किए। शशि कुमार ने 6 विकेट लेकर यूपी की पारी को समेटने में अहम रोल अदा किया। स्पिनर हार्दिक राज ने भी तीन विकेट चटकाए। एक विकेट तेज गेंदबाज धनुष गोवड़ा को मिला। यूपी की ओर से मेरठ के ऋतुराज शर्मा ने सबसे अधिक 48 रन की पारी खेली। इसके अलावा स्टार बल्लेबाज मेरठ के समीर रिजवी 64 गेंद पर 36 रन बनाने में कामयाब...