मेरठ, नवम्बर 27 -- दिल्ली में गुरुवार से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कृषि प्रदर्शनी का भारत और इटली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन हो रहा है। उद्धाटन केंद्रीय कृषि मंत्री करेंगे। प्रदर्शनी में मेरठ की कृषि यंत्र कंपनी को भी भागीदारी का मौका मिला है। हॉल नंबर चार में स्टॉल नंबर 53ए मेरठ की कृषि यंत्र कंपनी रामकिशन एग्रो इनोवेट प्राइवेट लिमिटेड को आंवटित किया गया है। कंपनी निदेशक संकेत जिंदल ने बताया कि प्रदर्शनी में मिले स्टॉल पर कंपनी द्वारा मेरठ में तैयार किये जाने वाले सभी कृषि यंत्रों को प्रदर्शित किया है। बताया कि इस प्रदर्शनी का आयोजन भारत सरकार और इटली के संयुक्त तत्वावधान में किया जाता है। एक वर्ष भारत और एक वर्ष इटली में इस प्रदर्शनी का आयोजन होता है। अगले वर्ष इटली में लगने वाली इस प्रदर्शनी में भी वह हिस्सा लेंगे। दिल्ली में गुरूवा...