मेरठ, जून 30 -- मेरठ। भावनपुर के किनानगर निवासी युवक को ससुराल वालों ने बंधक बनाकर अर्द्धनग्न करके जमकर पीटा। मारपीट की वीडियो युवक की पत्नी ही अपने मोबाइल से बना रही थी। इस वीडियो को युवक और उसके परिजनों के व्हाट्सएप पर भेज दिया। धमकी दी कि आगे से बात नहीं मानी तो इसी तरह से पिटाई करेंगे। घायल युवक ने वीडियो के साथ परीक्षितगढ़ पुलिस को शिकायत कर दी। फिलहाल वीडियो की जांच की जा रही है और दूसरे पक्ष को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। किनानगर निवासी ज्ञानेंद्र त्यागी ने बताया कि उनके छोटे भाई हुमेंद्र त्यागी की शादी एक साल पहले भावनपुर के ही गेसूपुर गांव निवासी पूजा त्यागी से हुई थी। पूजा त्यागी का परिवार फिलहाल परीक्षितगढ़ के मोहल्ला रामनगर में रह रहा है। ज्ञानेंद्र त्यागी ने बताया कि हुमेंद्र अपनी पत्नी के साथ 28 जून की शाम के समय परीक्षितगढ...