मेरठ, जुलाई 7 -- मेरठ। लालकुर्ती क्षेत्र में रविवार रात मोहर्रम के जुलूस में दस फिट से ज्यादा ऊंचे ताजिये को लेकर बखेड़ा हो गया। पुलिस ने ज्यादा ऊंचाई का हवाला देते हुए ताजिये को रोक लिया। देखते ही देखते मामला गरमा गया और जुलूस में शामिल लोगों ने पुलिस पर ज्यादती का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया और ताजिये नहीं निकालने का ऐलान कर दिया। सूचना पर एसपी सिटी और सीओ कैंट मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराकर ताजिया निकलवाया और लोग कर्बला के लिए रवाना हुए। प्रशासन ने मोहर्रम के जुलूस में शामिल होने वाले ताजिये की ऊंचाई 12 फीट तय की थी। लालकुर्ती में शाम को ताजिया निकालने का समय हुआ तो पुलिस भी ड्यूटी पर आ गई। इसी दौरान फव्वारा चौक के पास खड़े ताजिये की ऊंचाई को लेकर गहमागहमी शुरू हो गई। यहां कई ताजिए 18 से 20 फीट ऊंचाई के थे। पुलिस ने इनकी ऊंचाई...