मेरठ, अप्रैल 25 -- होटल में महिला मित्र के साथ पहुंचे सरूरपुर में भूनी चौकी प्रभारी से होटल के बाहर मारपीट करने वाले हिस्ट्रीशीटर निक्की तालियान उर्फ विशाल को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर भूनी चौकी प्रभारी को सरूरपुर में होटल के बाहर उस समय पीटा था, जब चौकी प्रभारी महिला मित्र के साथ यहां आया था। मामले ने तूल पकड़ा तो एसएसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया था और जांच एसपी देहात को दी थी। गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर के साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। सरूरपुर के भूनी चौकी पर तैनात दरोगा अमित कुमार बुधवार शाम चौकी क्षेत्र के होटल पर अपनी महिला मित्र के साथ पहुंचे थे। दरोगा का किसान नेता से विवाद चल रहा था। मौका देख अरुण निवासी छुर और उसके साथियों ने दरोगा की होटल से बाहर आते समय महिला मित्र के साथ...