मेरठ, जून 23 -- बदमाशों को पकड़ने वाले दरोगा जी खुद ही चोरी करने लगे। मामला हापुड़ अड्डे के भगत सिंह मार्केट का है, जहां ट्रैफिक पुलिस के दरोगा ने कपड़े की दुकान के काउंटर से कपड़े के चार बैग चोरी कर लिए। घटना सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई। जब सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो चोरी का खुलासा हुआ। वीडियो फुटेज में ट्रैफिक पुलिस का दरोगा सामान ले जाते साफ दिख रहा है। व्यापारी ने दरोगा से संपर्क कर सामान वापस मांगा। सामान तो मिल गया, लेकिन दरोगा ने व्यापारी को धमकाना शुरू कर दिया। मामला रविवार को तूल पकड़ गया और तमाम व्यापारी नेता हापुड़ अड्डे पर जुट गए। एसएसपी को वीडियो भेजा जिसके बाद एसएसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया। एसपी सिटी को जांच दी गई है। फूलबाग कॉलोनी निवासी सीताराम सिंघल की भगत सिंह मार्केट में सिंघल गारमेंट नाम से कपड़ों की दुकान है।...