मेरठ, फरवरी 17 -- मोदीपुरम, संवाददाता मोदी इक्वेस्ट्रियन एकेडमी में चल रही राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। तेजस ढींगरा लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय चैंपियन बने। आयोजक अभिषेक चोपड़ा ने बताया कि चैंपियनशिप टूर में राष्ट्रीय चैंपियन तेजस ढींगरा ने अपने घोड़े टीन्स की साथ पहला स्थान प्राप्त किया। उन्होंने पिछले वर्ष भी इसी घोड़े के साथ राष्ट्रीय चैंपियनशिप का खिताब जीता था। इसी के साथ उन्होंने जनवरी में ही एशियन कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए भारतीय शो जंपिंग टीम में अपनी जगह सुरक्षित कर ली थी। अमर सरीन अपने घोड़े बजरंग और आश्रय बट्टा अपने घोड़े जैकपोट के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। मीडियम टूर के मुकाबले में यशान खमबट्टा अपने घोड़े स्टॉककोलेस्की के साथ पहले स्थान पर रहे। इस इवेंट में पांच घुड़सवारों ने एक साथ ...