मेरठ, अगस्त 13 -- उच्च न्यायालय लखनऊ के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश आयुष विभाग ने डॉ. विश्वास आर्युवेद गुड हेल्थ कैप्सूल की बिक्री पर पूरे प्रदेश में तत्काल प्रतिबंध लगाया है। दवा में स्टेरॉयड पॉजिटिव पाए जाने पर आयुष विभाग ने यह कार्रवाई की है। यह उत्पाद हरियाणा में डॉ. विश्वास आयुर्वेद इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित किया जा रहा था। जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. संजीव ने बताया कि आयुष विभाग के लाइसेंस प्राधिकारी एवं निदेशक मानवेंद्र सिंह ने प्रदेश के सभी जिला औषधि अधिकारियों को निर्देशित किया है। आदेश में इस दवा की बिक्री पर तत्काल रोक लगाते हुए उपलब्ध स्टॉक को जब्त करने के आदेश दिए हैं। औषधि के नमूनों की जांच में इसमें प्रतिबंधित स्टेरॉयड की मिलावट की पुष्टि हुई है। इसे स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बताते हुए यह कार्यवाह...