मेरठ, अक्टूबर 5 -- मेरठ/किठौर। कस्बा शाहजहांपुर में वर्षों से प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टर साहब को हथियारों का शौक भारी पड़ गया। डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ अपने कई फोटो अपलोड कर दिए। तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल होते ही पुलिस ने डॉक्टर सहित चार के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। एक फोटो में डॉक्टर क्लीनिक में अपनी कनपटी पर पिस्टल ताने बैठा है तो दूसरी वीडियो में दोस्तों के साथ चारपाई पर हुक्का पीते हुए हथियारों का प्रदर्शन कर रहा है। एक तस्वीर में वह पुलिस की वर्दी और पीकैप लगाए कुर्सी पर बैठा दिखाई दे रहा है। शाहजहांपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र गौतम ने बताया जांच में तस्वीरों में नजर आने वाले व्यक्ति की पहचान डा. जुबीन निवासी मोहल्ला कुरैशियान, शाहजहांपुर के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी ने समाज में दबंग छवि दिख...