मेरठ, मई 23 -- विजिलेंस टीम ने डेढ़ लाख रुपये रिश्वत लेते रोहटा थाने में तैनात दरोगा को गुरुवार दोपहर गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान दरोगा ने विजिलेंस टीम से हाथापाई करते हुए फरार होने का प्रयास किया। आरोपी दरोगा से रिश्वत में ली गई रकम बरामद कर ली गई। विजिलेंस टीम ने कंकरखेड़ा थाने में दरोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा होने के बाद एसएसपी ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया है। मेरठ के रोहटा थानाक्षेत्र स्थित डालमपुर निवासी योगेंद्र की बेटी वंशिका की शादी 18 फरवरी 2024 को आदित्य तोमर पुत्र ओमवीर सिंह आर्य निवासी अर्जुनपुरम कॉलोनी, भोला रोड कंकरखेड़ा से हुई थी। आदित्य हल्द्वानी में बैंक मैनेजर है, जबकि ओमवीर सिंह आर्य सेना में कार्यरत है और तैनाती कोलकाता में है। वंशिका की ओर से रोहटा थाने में 14 मई को ...