मेरठ, दिसम्बर 6 -- नशा कारोबार के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कंकरखेड़ा पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 151 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया है। बरामद गांजा की कीमत बाजार में करोड़ रुपये की आंकी गई है। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अजय के नेतृत्व में काम कर रहे आठ तस्करों के संगठित नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पूरी कार्रवाई एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के निर्देशन और एसएसपी विपिन ताडा की निगरानी में की गई। एसएसपी विपिन ताडा ने प्रेसवार्ता में बताया कि रोहटा रोड स्थित जवाहर नगर क्षेत्र में लंबे समय से हिस्ट्रीशीटर अजय के जरिए गांजे की सप्लाई की सूचना मिल रही थी। लगातार तकनीकी व खुफिया निगरानी के बाद पुलिस टीम ने जाल बिछाकर अजय सहित पांच तस्कर मनोज, कृष्णकांत, रोहित उर्फ सोनू और राहुल को दबोच लिया। इनके पास से 125 किलोग्राम ग...