मेरठ, दिसम्बर 27 -- मेरठ। आनंद भवन प्रयागराज म्यूजियम में डिप्टी डायरेक्टर पद पर तैनात मेरठ के मूल निवासी मोहम्मद खालिद अंसारी का शुक्रवार देर शाम उपचार के दौरान निधन हो गया। सपा जिला सचिव मोहम्मद वसीम अंसारी ने बताया कि आनंद भवन प्रयागराज में डिप्टी डायरेक्टर मोहम्मद खालिद अंसारी उनके चाचा थे। उनका परिवार आशियाना कॉलोनी नूरानी पुल पर रहता था। बताया कि मोहम्मद खालिद पांच दिन के अवकाश पर मेरठ आए हुए थे। बताया कि शुक्रवार सुबह उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां शुक्रवार देर शाम उन्होंने अंतिम सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...