मेरठ, दिसम्बर 6 -- मेरठ। अहमद रोड स्थित डफरिन जिला अस्पताल परिसर में खड़ी खराब तीन एंबुलेस में शनिवार शाम अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से अफरातफरी मच गई। देहलीगेट पुलिस और दमकल की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। जिला महिला अस्पताल में शनिवार शाम करीब छह बजे गेट के पास कबाड़ हालत में खड़ी एंबुलेस में आग लगने से हड़कंप मच गया। चंद मिनटों में आग की ऊंची लपटे निकलने से अफरातफरी मच गई। आसपास खड़े वाहनों को भी आग ने जद में ले लिया। देखते ही देखते आग तीन एंबुलेंस समेत कई अन्य वाहनों तक फैल गई। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत फायर विभाग को सूचना दी। कुछ ही देर में दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। करीब एक घंटे की मशक्कत...