मेरठ, मई 5 -- मेरठ, संवाददाता। लालकुर्ती क्षेत्र में बेगमपुल नाला पटरी पर दयानंद नर्सिंग होम के पास ट्रांसफार्मर का फाल्ट ठीक कर रहे बेगमपुल बिजलीघर पर तैनात संविदा कर्मचारी की करंट की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवाया। बताया गया है कि गलत जगह का शटडाउन लेने के कारण यह हादसा हुआ। रविवार रात करीब 12 बजे बेगमपुल नाला पटरी पर लगे ट्रांसफार्म में आए फाल्ट के कारण आसपास के इलाकों में बिजली गुल हो गई। कुछ लोग बेगमपुल बिजलीघर पहुंचे और वहां लाखन नामक संविदा कर्मचारी मौजूद था। यह लोग लाखन को साथ ले आए। बताया गया है कि संविदाकर्मी ने आदर्शनगर की जगह एमडीए क्षेत्र का शटडाउन ले लिया। लाखन जब ट्रांसफार्मर पर फाल्ट ठीक कर रहा था कि अचानक करंट ने उसे चपेट में ले लिया। करंट...