मेरठ, अप्रैल 5 -- मेरठ। जले हुए ट्रांसफार्मरों को तय समय में नहीं बदलने और बिजली अफसरों की लापरवाही से ट्रांसफार्मर जलने के मामलों में पश्चिमांचल में एक अधिशासी अभियंता समेत पांच अफसरों को निलंबित कर दिया गया। कार्रवाई एमडीपीवीएनएल ईशा दुहन ने की है। बिजली मंत्री एके शर्मा ने पिछले दिनों निर्देश जारी किए थे कि ट्रांसफार्मर न जलने पाए। जले ट्रांसफार्मर को तत्परता से बदलने के निर्देश दिए थे। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त होने से रोकने और क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर को तत्परता से बदलने के निर्देश दिए थे। ट्रांसफार्मर जलने के मामलों में एमडी ने पांच बिजली अफसरों पर कार्रवाई की है। इनमें मुरादाबाद कटघर के अधिशासी अभियंता प्रेम प्रकाश को निलंबित किया है। चार जूनियर इंजीनियर को भी एमड...