मेरठ, अप्रैल 21 -- मेरठ/बागपत। बागपत से सरधना के टेहरकी गांव जा रही बारात में शामिल युवकों को मेरठ-करनाल हाईवे के भूनी टोल प्लाजा पर दौड़ा-दौड़कर पीटा गया। आरोप है कि टोल कर्मियों ने मामूली कहासुनी के बाद वारदात को अंजाम दिया। हमले में चार बाराती घायल हुए हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। बागपत के मोहल्ला मुगलपुरा निवासी शाहरुख और हारुन ने बताया कि शनिवार रात शराफत के बेटे की बारात सरधना के गांव टेहरकी निवासी अफसर के यहां जा रही थी। बारातियों की कार मेरठ-करनाल हाइवे पर भूनी टोल प्लाजा पहुंची, तो आरोप है कि टोल कर्मचारियों ने उनके साथ अभद्रता कर दी। उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट की। दौड़ा-दौड़कर कार सवार बारातियों पर हमला किया। हमले में शादाब पुत्र रिजवान, रिहान समेत चार बाराती घायल हो गए। आरोप है कि आरोपियों ने कार में बैठी...