मेरठ, अक्टूबर 25 -- मेरठ। शास्त्रीनगर स्थित सेंट्रल मार्केट के कॉम्पलेक्स 661/6 के व्यापारियों की उम्मीदें शनिवार सुबह तब टूट गईं जब ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की तैयारियां शुरू हो गईं। कई वर्षों से इस मार्केट में व्यापार कर रहे दुकानदारों की आंखों में आंसू और दिल में बेबसी साफ झलक रही थी। किसी ने दुकान के लिए कर्ज लेकर कारोबार शुरू किया था तो कोई पीढ़ियों से इसी दुकान से अपने परिवार का गुजारा कर रहा था। शनिवार सुबह टीम पुलिस बल के साथ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के लिए पहुंची। सुरक्षा के मद्देनजर सुबह नौ बजे से ही सेंट्रल मार्केट की ओर जाने वाले सभी मार्ग बंद कर दिए गए। आसपास का इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। दोपहिया और चार पहिया वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई। रातभर कई दुकानदारों ने भारी मन से अपनी दुकानों से सामान निकाला। महिलाएं औ...