मेरठ, जुलाई 2 -- जुलाई सत्र से देश्भर के विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में स्नातक-स्नातकोत्तर स्तर पर इंजीनियरिंग, गैर-इंजीनियरिंग, टीचर ट्रेनिंग एवं प्रबंधन में विद्यार्थियों को 1696 कोर्स निशुल्क पढ़ने का मौका मिलेगा। स्वयं प्लेटफॉर्म पर मौजूद इन कोर्स में ऑनलाइन पढ़ाई की जा सकेगी। वीडियो लेक्चर सहित चार प्रारूपों में मौजूद कंटेंट को विद्यार्थी अपनी सुविधा के अनुसार पढ़ सकते हैं। चौ. चरण सिंह विवि सहित अधिकांश विवि ने स्वयं प्लेटफॉर्म पर हर सेमेस्टर में छात्र को एक कोर्स में अध्ययन की व्यवस्था की है। पास होने पर छात्रों को स्वयं प्लेटफॉर्म पर अध्ययन किए कोर्स के क्रेडिट विवि स्वीकार करता है। विवि स्तर पर भी छात्रों को स्वयं प्लेटफॉर्म पर खुद को पंजीकृत कराते हुए अध्ययन को प्रोत्साहित किया जा रहा है। ऐसे करें स्वयं पर पंजीकृत छात्र स्...