मेरठ, जनवरी 24 -- खरखौदा थाना क्षेत्र में कूड़ी गांव के बाहर ट्यूबवेल पर गुरुवार सुबह असली नोट और रद्दी से बनाई गड्डियों से भरा बैग मिला। ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया और पुलिस को सूचना दी गई। थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बैग को कब्जे में लिया। इन गड्डियों पर ऊपर और नीचे असली नोट, जबकि अंदर कागज लगाकर असली नोट जैसी गड्डियां बनाई हुई थी। आमतौर पर नकली नोट के नाम पर लोगों को ठगने वाला गिरोह इस तरह की गड्डियां बनाकर वारदात करता है। मेरठ में तीन से चार बार इसी तरह के गिरोह का खुलासा हुआ और आरोपियों की धरपकड़ हो चुकी है। कूड़ी गांव के बाहर भूपसिंह का ट्यूबवेल है। ट्यूबवेल पर गुरुवार सुबह परिवार के लोग पहुंचे तो एक बैग छत पर मिला। इसे खोलकर देखा तो अंदर नोटों की कई गड्डियां पॉलीथिन में लिपटी मिलीं। गड्डियों पर ऊपर और नीचे असली नोट और बीच में कागज...