मेरठ, जून 27 -- नौचंदी मेले में महिला पुलिसकर्मियों और महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। दोनों की पुलिस ने खबर ली तो आरोपी कान पकड़कर माफी मांगने लगे। कहते रहे गलती हो गई। मां बहनों का सम्मान करेंगे और अब इस तरह कभी नहीं होगा। वहीं, पुलिस मुख्य आरोपी आदिल के पीछे लगी है और दबिश दी जा रही है। आदिल निवासी जाकिर कॉलोनी लोहियानगर अमन और समीर के साथ कुछ दिन पहले नौचंदी मेले में आया था। आदिल ने वीडियो बनाई और महिलाओं, महिला पुलिसकर्मियों को देख अश्लील कमेंट किए। बाद में यह वीडियो वायरल हो गई। महिला दरोगा शिखा सिंह की ओर से नौचंदी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान करते हुए अमन और समीर सैफी निवासी लोहियानगर को गुरुवार को दबोच लिया। पुलिस ने थाने में खबर ली तो दोनों कान पकड़कर माफी म...