मेरठ, फरवरी 25 -- मेरठ। प्रमुख संवाददाता चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में छूटे प्रैक्टिकल में आवेदन की अंतिम तिथि सोमवार रात खत्म हो गई, जबकि वार्षिक परीक्षा फॉर्म भरने के लिए अभी चार दिन बाकी हैं। विश्वविद्यालय अब प्रैक्टिकल में आवेदन का कोई मौका नहीं देगा। परीक्षा फॉर्म में भी अंतिम तिथि बढ़ने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में छात्र 28 फरवरी तक हर हाल में अपने परीक्षा फॉर्म भर लें। सोमवार तक विश्वविद्यालय में 1.25 लाख से अधिक परीक्षा फॉर्म भरे जा चुके हैं। सीसीएसयू की मुख्य परीक्षाएं 17 मार्च से दो पालियों में शुरू होनी हैं। मार्च में होंगे यूजी-पीजी के छूटे प्रैक्टिकल विश्वविद्यालय से संबद्ध जिलों में स्नातक और स्नातकोत्तर ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स में सम-विषम सेमेस्टर के छूटे प्रैक्टिकल की तिथि मार्च में तय कर दी जाएग...