मेरठ, अप्रैल 15 -- आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की सातवीं वर्षगांठ के मौके पर अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर अजंता कॉलोनी में शिविर का आयोजन किया। इसमें रोगियों की जांच की और उपचार दिया। शिविर में योग भी कराया गया। अजंता कॉलोनी स्थिति आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर डॉ. रोहन चौधरी के निर्देशन में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। आयुष्मान आरोग्य मंदिर को सजाया गया और जन समुदाय में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के लिए प्रचार प्रसार किया गया। स्वास्थ्य शिविर डॉ. रोहन ने रोगियों की जांच की और उपलब्ध 12 सेवाएं, जांचें तथा उपलब्ध मेडिसिन के विषय में जानकारी दी। केंद्र पर आए लोगों को योग भी कराया गया। शिविर में 105 रोगियों की जांच की और उपचार दिया गया। शिविर में राहुल, ऊषा रानी, आशा ब्रिजेश, गीतिश का सहयोग रहा। अन्य आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में लगे स्वास्थ्य शिविरों में ...