हापुड़, दिसम्बर 24 -- मेरठ। एंटी करप्शन टीम ने चार लाख रुपये रिश्वत लेते हापुड़ डीसीआरबी प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह को बुधवार दोपहर मेरठ में रोहटा रोड पर गिरफ्तार कर लिया। बागपत के खेकड़ा थाने में दर्ज हत्या के मुकदमे में दो आरोपियों के नाम निकालने और हत्या की जगह आत्महत्या की धारा में मुकदमा तरमीम करने की एवज में आरोपी पक्ष से चार लाख रुपये की रिश्वत ली गई थी। इस मामले में शिकायत के बाद एंटी करप्शन टीम ने घेराबंदी कर आरोपी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया। रिश्वत में ली गई रकम भी बरामद कर ली गई, साथ ही आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ कंकरखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इंस्पेक्टर को सस्पेंड भी किया गया है। मुजफ्फरनगर के रामराज निवासी महेंद्र सिंह यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर है और वर्तमान में हापुड़ जिले में डीसीआरबी प्रभारी था। महेंद्र ...