मेरठ, जुलाई 13 -- सरधना में उवैश और रिहान की हत्या करने वाले तांत्रिक की दरिंदगी पता चलने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे। दिन में भी आरोपी के घर हमला कर आग लगाने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस ने भीड़ को संभाल लिया था। रात होते-होते माहौल गरमा गया और आक्रोशित दर्जनों लोगों ने आरोपी के घर हमला कर दिया। मकान में मौजूद तांत्रिक की बहन और मां को घसीटकर पीटा। बीच बचाव में आए सीओ और इंस्पेक्टर को भी गिरा दिया। पुलिस ने इसके बाद भीड़ को लाठियां फटकार कर खदेड़ा। ग्रामीणों ने ऐलान कर दिया कि आरोपी का एनकाउंटर नहीं किया गया तो घर जला देंगे। नवाबगढ़ी गांव में दो बच्चों की मौत के बाद गम और गुस्से का माहौल है। जिन परिवार ने इकलौते चिराग खो दिए, उनका गुस्सा शनिवार रात को फट पड़ा। आक्रोशित भीड़ ने रात के समय आरोपी तांत्रिक के घर पर हमला कर दिया। भीड़ ...