मेरठ, मई 12 -- नोएडा से दो सहेलियों को अगवा कर चलती कार में गैंगरेप और विरोध करने पर एक युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। जानी पुलिस की भी मदद ली जा रही है। जिस जगह युवती की लाश सड़क पर मिली थी, उसके आसपास कैमरों की रिकार्डिंग को सुरक्षित कराने को कहा गया है। मेरठ में एनएच-58 से जानी वाले रास्ते और मुरादनगर से नहर के रास्ते होते हुए जानी पहुंचने वाले रूट पर लगे कैमरों की रिकार्डिंग जुटाई जा रही है। फुटेज में आरोपियों की कार को चिन्हित किया जाएगा। पुष्टि की जाएगी कि आरोपी वारदात के समय घटनास्थल पर मौजूद थे। नौकरी दिलाने का झांसा देकर छह मई की शाम नोएडा से दो सहेलियों को कार में अगवा किया गया। देररात तक नोएडा में घुमाया गया और वहां बीयर पिलाकर नशे में कर दिया। आरोपी दोनों को लेकर मेरठ के जानी इलाके में पहुंचे और यहां ए...