मेरठ, मई 4 -- मेरठ/सरधना, हिटी सरधना स्थित कन्या गुरुकुल से दो छात्राओं के संदिग्ध हालात में लापता होने से हड़कंप मच गया। छात्राओं का कहीं पता नहीं लगने पर गुरुकुल संचालिका ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। कई घंटे बाद दोनों छात्राएं बड़ौत से सकुशल बरामद हो गईं। दोनों छात्राएं बिना किसी को बताए गुरुकुल से अपने परिजनों से मिलने पहुंच गई थी। पुलिस ने दोनों छात्राओं को बड़ौत पहुंचकर बरामद कर लिया। शनिवार को पुलिस ने दोनों छात्राओं का मेडिकल कराया और परिजनों को सौंप दिया। सरधना में झिटकरी-भामौरी रोड पर महर्षि दयानंद कन्या गुरुकुल है। यहां बड़ौत निवासी 14 वर्षीय छात्रा और फरीदाबाद निवासी 15 वर्षीय छात्रा सातवीं, आठवीं में पढ़ रहीं हैं। शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे दोनों छात्राएं गुरुकुल का छोटा गेट खोलकर किसी को बताए बिना यहां से निकल गईं।...