मेरठ, मार्च 18 -- मेरठ। सनसनीखेज और दुस्साहसिक गुदड़ी बाजार ट्रिपल मर्डर के 11वें आरोपी शमी की सजा पर कोर्ट मंगलवार को फैसला सुनाएगी। इसी हत्याकांड में मीट कारोबारी हाजी इजलाल समेत 10 आरोपियों को कोर्ट ने पिछले साल अगस्त में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। 11वें आरोपी शमी को पुलिस ने 2017 में महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया था। इसके बाद आरोपी का ट्रायल अन्य आरोपियों से अलग चल रहा था। मेरठ कॉलेज के तीन छात्र सुनील ढाका, सुधीर उज्जवल और पुनीत गिरि की 22 मई 2008 की रात कोतवाली मेरठ के गुदड़ी बाजार में हत्या कर दी गई थी। वारदात को मीट कारोबारी हाजी इजलाल ने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया। कत्ल के बाद तीनों लाश को कार की डिग्गी में बंद कर बागपत में हिंडन नदी में फेंकने की साजिश थी, लेकिन हत्यारोपियों ने कार को हिंडन किनारे छोड़ दिया था। बाद में पु...