मेरठ, फरवरी 27 -- मेरठ/सरधना, हिटी। थाना क्षेत्र के समसपुर सुरानी गांव में निर्माणाधीन स्कूल के संचालक को गिफ्ट पैक में पर्चा और कारतूस का खोखा भेजकर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी न देने पर हत्या की धमकी मिली है। स्कूल संचालक ने जान का खतरा जताया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। समसपुर सुरानी गांव निवासी कपिल एक स्कूल का निर्माण करा रहे हैं। रात को कपिल के पिता रामेश्वर स्कूल परिसर में निगरानी के लिए सोते हैं। सोमवार सुबह कपिल पिता को चाय देने पहुंचे। रामेश्वर ने कपिल को बताया कि सुबह जब उन्होंने गेट खोला तो वहां एक गिफ्ट पैक रखा मिला। कपिल ने वह गिफ्ट पैक खोला तो उसके अंदर एक धमकी भरा पर्चा और कारतूस का खोखा था। पर्चे में एक मार्च तक पांच लाख रुपये की मांग की गई है। न देने पर हत्या की धमकी दी गई है। पुलि...