मेरठ, दिसम्बर 19 -- लालकुर्ती थाना पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में फर्जी बैंक खाते खोलकर साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने इस मामले में तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन मोबाइल, तीन डिजिटल बैंक किट, बैंक खातों का रिकॉर्ड रखने वाला रजिस्टर और 15 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। जांच में सामने आया है कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जनों साइबर शिकायतें दर्ज हैं। आरोपियों की पहचान गौतमबुद्ध नगर कुलेसरा निवासी अजय कुमार, अलीगढ़ जट्टारी के टप्पल थाना क्षेत्र निवासी कुलदीप और अलीगढ़ गोंडा निवासी दिनेश के रूप में हुई। तीनों मिलकर गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को निशाना बनाते थे और उनके नाम पर बैंक खाते खुलवाकर साइबर अपराधियों को बेच देते थे। एक हजार रुपये में बैंक खाता पुलिस जांच में खुल...