मेरठ, जून 5 -- मेरठ/गंगानगर। गंगानगर में तीन लाख रुपये के विवाद में रोडवेज से रिटायर्ड बाबू की सिखेड़ा रजवाहे के पास गला दबाकर हत्या कर दी गई। बुधवार सुबह के समय जंगल में शव मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम को भेजा। पहचान होने के बाद परिजनों को सूचना दी गई और छानबीन शुरू की गई। परिजनों ने तीन लाख रुपये लेनदेन के विवाद में हत्या करने का आरोप लगाया और एक आरोपी को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। गंगानगर स्थित एफ ब्लॉक में रोडवेज विभाग के रिटायर्ड बाबू मूलचन्द त्यागी परिवार के साथ रहते थे। वर्तमान में मूलचंद त्यागी अपने घर में ही जरनल स्टोर चलाते थे। परिजनों ने बताया कि मूलचन्द ने कसेरू बक्सर निवासी सेल्समैन आजाद जाटव को करीब तीन लाख रुपये ब्याज पर दिए थे। मंगलवार शाम 6.30 बजे आजाद किसी युवक के साथ मूलचन्द के घर आया था। कुछ...