मेरठ, अप्रैल 29 -- मेरठ/जानी। जानी थानाक्षेत्र के कस्बा सिवालखास में खूनी रंजिश के चलते एक युवक की दिन निकलते ही अंबेडकर भवन के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक हत्या के मुकदमे में 20 दिन पहले ही जेल से जमानत पर छूटकर आया था। हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया तो हंगामा हो गया। परिजनों ने कार्रवाई होने तक पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात कही। पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। कस्बा निवासी 27 वर्षीय किशोरी लाल पुत्र कांति प्रसाद 20 दिन पहले जेल से छूटकर आया था। किशोरी लाल पर एक साल पहले भोला झाल पर कस्बा निवासी विकास की हत्या का आरोप था। विकास को एक साल पहले मारा गया था, जिसमें परिजनों ने किशोरी लाल पर मुकदमा दर्ज कराया था। इसे लेकर दो...