मेरठ, अक्टूबर 28 -- चौधरी चरण सिंह विवि में ऑनलाइन भरे जा रहे विषम सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म में कॉलेजों की गलती से छात्र फंस गए हैं। मेरठ मंडल में 15 हजार छात्रों के विषय कॉलेजों ने अब तक कंफर्म नहीं किए। विषय लॉक नहीं करने से इन छात्रों के परीक्षा फॉर्म नहीं खुल पा रहे। इन छात्रों के अलावा भी परीक्षा फॉर्म भरने की रफ्तार बेहद धीमी है। 12 दिन में मात्र 15 हजार फॉर्म ही भरे जा चुके हैं, जबकि कुल दो लाख विद्यार्थियों को विषम सेमेस्टर फॉर्म भरने हैं। विवि के अनुसार अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी। छात्र और कॉलेज आखिरी दिनों का इंतजार ना करें। विवि ने कॉलेजों को भी छात्रों के विषयों को पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। इस सत्र में आवंटित विषय पोर्टल पर अपडेट करना कॉलेजों की जिम्मेदारी है। बिना विलंब शुल्क आठ नवंबर तक भरें फॉर्म विवि के अनुसा...