मेरठ, फरवरी 18 -- बॉलीवुड अभिनेता और कॉमेडियन सुनील कुमार और मुश्ताक का अपहरण करने वाले तीन आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। आरोपियों को बिजनौर और मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। खुलासा हुआ था इवेंट कराने के नाम पर एडवांस देकर इन्हें दिल्ली बुलाया और इसके बाद अपहरण कर लिया। बाद में आरोपियों ने फिरौती वसूली थी। बाकी आरोपियों की जमानत पर अभी सुनवाई नहीं हुई है। बॉलीवुड अभिनेता और कॉमेडियन सुनील कुमार और मुश्ताक का पिछले साल नवंबर और दिसंबर में दिल्ली-मेरठ के बीच लवी गैंग ने अपहरण किया था। दोनों अभिनेताओं को इवेंट के बहाने से दिल्ली बुलाया गया था। कार में बैठाकर इनका अपहरण किया और बिजनौर में बंधक बनाकर रखा। गिरोह के सदस्यों ने दोनों अभिनेता से काफी रकम फिरौती के रूप में वसूली थी। एक आरोपी को मेरठ पुलिस, जबकि अन्य को बिजनौर ...