मेरठ, जून 29 -- स्नातक या स्नातकोत्तर में माइक्रोबॉयोलॉजी के जरिए कॅरियर में आगे बढ़ने का मन है तो चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस में विद्यार्थियों के लिए पांच कोर्स में प्रवेश का विकल्प है। इसमें स्नातक में एक और चार कोर्स पीजी स्तर पर हैं। यूजी में ऑनलाइन पंजीकरण 30 जून, जबकि पीजी में 31 जुलाई तक कराए जा सकेंगे। कैंपस में माइक्रोबॉयोलॉजी छात्रों की पसंद में सबसे ऊपर रहता है। माइक्रोबॉयोलॉजी की पढ़ाई के बाद छात्रों को स्वास्थ्य, जैव प्रौद्योगिकी, फॉर्मा, पर्यावरण, खाद्य उत्पादन एवं सुरक्षा, कृषि एवं शिक्षा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने के विकल्प मिलेंगे। यह है माइक्रोबॉयोलॉजी में माइक्रोबॉयोलॉजी, बायोलॉजी की ही शाखा है, जिसमें प्रोटोजोआ, एल्गी, बैक्टीरिया एवं वायरस जैसे सूक्ष्म जीवाणुओं पर अध्ययन-रिसर्च किया जाता है। माइक्रोबायोलॉजिस्ट...