मेरठ, जून 14 -- देशभर के विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों के छात्र-छात्राएं पशुओं के प्रति संवेदनशील और जवाबदेह बनने के लिए पशु प्रेम का पाठ पढ़ेंगे। पशु संरक्षण के लिए कानून और मानव से बढ़ते संघर्षों सहित विद्यार्थी विभिन्न पहलुओं को समझेंगे। यूजीसी ने विवि में इसके लिए पशु कल्याण समितियां स्थापित करने का सुझाव दिया है। यह समितियां विद्यार्थियों को पशुओं की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रेरित करेंगी। यूजीसी के मुताबिक पशु कल्याण की पहल में युवा प्रतिभाओं को शामिल करने से उनके व्यक्तित्व विकास को बढ़ावा मिल सकेगा। यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों को उक्त निर्देश देते हुए पशु कल्याण समितियां गठित कर कार्यक्षेत्र के सात बिंदु भी सुझाए हैं। इन बिंदुओं पर विवि काम करते हुए पशु कल्याण समितियों से विद्यार्थियों को जोड़ेंगे। यह होगा कैंपस-कॉलेजों में काम जाग...