मेरठ, अक्टूबर 4 -- छुट्टियों के बाद शुक्रवार को खुले चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस और कॉलेजों में यूजी-पीजी में प्रवेश का दौर चला। शाम तक कॉलेजों में छह हजार से अधिक विद्यार्थियों के प्रवेश हुए। बची सीटों पर विभाग एवं कॉलेजों ने देर रात पहली प्रतीक्षा सूची जारी कर दी। इस सूची से आज प्रवेश होंगे। कॉलेजों को आज तक हुए सभी प्रवेश पोर्टल पर कंफर्म करने होंगे। इसके बाद यूजी-पीजी ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया बंद हो जाएगी। केवल एलएलबी में प्रवेश जारी रहेंगे। इस मेरिट में पहले से पंजीकृत, लेकिन अप्रवेशित और नए पंजीकृत छात्रों द्वारा किए आवेदनों में शामिल छात्र हैं। कॉलेजों ने गुरुवार देर रात छात्रों के लॉगइन में ऑफर लेटर भेजे और शुक्रवार अपराह्न तक प्रवेश किए। विवि के अनुसार स्नातक में बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएससी कृषि सहित बीए-...