मेरठ, अप्रैल 12 -- अभी तक छोटे पर्दे पर अपने अ​​भिनय से फिल्म नगरी मुंबई में पहचान बनाने में जुटे सरधना के शाहआलम खान अब जल्द बड़े पर्दे पर भी नजर आएंगे। उन्हें बालीवुड में फिल्म केसरी टू में अहम रोल मिला है। शाह आलम ने अपने रोल से जुड़ी एक फोटो भी जारी की है। फिल्म की शूटिंग में व्यस्त चल रहे शाहआलम फिल्म के मुख्य अ​भिनेता अक्ष्य कुमार के साथ कार्य करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उनके परिजनों और सरधना के लोग भी उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं। सरधना में टैक्सी चलाने से लेकर मुम्बई तक के सफर में शाहआलम खान ने कई उतार चढ़ाव देखे हैं। अभी तक शाहआलम छोटे पर्दे पर अपने अ​भिनय का जलवा दिखा रहे थे। उन्हें कलर्स, जीटीवी, स्टार प्लस पर प्रसारित कई सीरियल में काम​ मिला। इसके अलावा कई वेब सीरीज भी शाहआलम ने की। अब शाहआलम को बालीवुड क...