मेरठ, दिसम्बर 2 -- मेरठ/मोदीपुरम, हिटी। एसआईआर कार्य के दबाव में आकर मंगलवार को पल्लवपुरम क्षेत्र में बीएलओ मोहित कुमार ने अपने घर पर जहर खा लिया। आरोप है अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने से क्षुब्ध होकर बीएलओ ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों ने गंभीर हालत में उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां स्थिति गंभीर होने पर लोकप्रिय अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.वीके सिंह ने किसी प्रकार के उत्पीड़न से इनकार किया है। उन्होंने कहा जांच कराई जाएगी। बीएलओ का हाल जानने को एसीएम और अन्य अधिकारियों को लगाया है। मुंडाली क्षेत्र के मुरलीपुर निवासी मोहित पुत्र सुदेश सिंचाई विभाग में वरिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत हैं। मोहित की ड्यूटी पिछले दिनों पल्लवप...