मेरठ, जून 8 -- मेरठ। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर समर्पित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में पहुंचे केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार अर्जुन राम मेघवाल थोड़ी देर के लिए शनिवार देर रात सर्किट हाउस भी पहुंचे। इस दौरान हाईकोर्ट बेंच संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय शर्मा और अन्य पदाधिकारी उनसे मिलने पहुंचे। हाईकोर्ट बेंच को लेकर उन्होंने कानून मंत्री के सामने अपना मांग पत्र रखा। कानून मंत्री ने कहा कि देश में 10 नए खंडपीठ गठन की बात चल रही है। मेरठ को लेकर भी विचार हो रहा है। हाईकोर्ट बेंच संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि मेरठ में बेंच की मांग आजादी के पहले की है। सरकार इस पर गंभीरता से विचार करे। संजय शर्मा ने बताया कि कानून मंत्री ने हाईकोर्ट बेंच की मांग को गंभीरता से सुना है और आश्वस्त किया है कि हाईकोर्ट बेंच की मांग पर सरका...