मेरठ, फरवरी 15 -- मेरठ/सरूरपुर। सरूरपुर के कस्बा करनावल निवासी योगी विकास स्वामी ने एक बार फिर से नया कीर्तिमान रच दिया है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराया है। इटली में उन्होंने 125 किलोग्राम वजन को करीब 34 सेकेंड तक उठाए रखकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया। इससे जहां उन्होंने क्षेत्र का नाम रोशन किया है वहीं, देश के लिए भी गौरव के पल उपलब्ध कराए। इसे लेकर योगी विकास स्वामी ने बताया कि अब उन्हें स्पेन में मौका मिलेगा। गत बुधवार को मेरठ के कस्बा करनावल निवासी योगी विकास स्वामी अपने दो पुत्रों के साथ इटली के लिए रवाना हुए थे। वे योग के लिए गिनीज बुक ऑफ कंपटीशन में शामिल हुए। इटली में उन्होंने दोनों पुत्रों अनमोल स्वामी, आदित्य स्वामी के साथ 125 किलो ग्राम वजन को दांतों से उठाकर विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए ...