मेरठ, जून 14 -- हरिद्वार के बहादराबाद स्थित फोर्स स्पेशलिटी कैम प्राइवेट लिमेटेड के कैमिकल से भरे कंटेनर में एसी का कंप्रेशर फटने से गैस रिसाव हुआ था। शुक्रवार देर रात हरिद्वार से कंपनी की जांच टीम मेरठ पहुंची और कंटेनर की जांच की। जांच में गैस रिसाव का कारण कंटेनर में लगे एसी का कंप्रेशर फटना सामने आया। कंपनी के अधिकारी कंटेनर को वापस लेकर चले गए। परतापुर थाना क्षेत्र के मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार शाम हरिद्वार से दादरी के लिए जा रहे कैमिकल से भरे कंटेनर से गैस रिसाव हो गया था। चालक इकरार ने काशी टोल प्लाजा के पास कंटेनर को साइड में लगाकर रोक दिया था। पुलिस व फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने सुरक्षा के लिहाज से कंटेनर को भूडबराल महरौली मार्ग स्थित एक खाली मैदान में खड़ा करा दिया था। फायरब्रिगेड की एक गाड़ी को भी वहां तैनात कर दिया ...